'जरूरतमंद बच्ची को इस योजना का लाभ मिलें !' हर साल आज के दिन 24 जनवरी के'(कन्याश्री योजना ) दिन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस योजना के तहत हर साल 750 रुपया अनुदान दिया जाता है ताकि 18 साल से अधिक उम्र में शादी हो और लड़की के 18 साल होने पर एक बार 25 ,000 रूपये की राशि प्रदान की जाती है। यह हमारी माननीया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी का बहुत ही अच्छा प्रयास है, पर डर लगता है कि इस योजना का सही लोगों तक लाभ पहुंच पाएंगा या असामाजिक तत्व ही इसका बेजा फायदा उठा लेंगे ? क्योंकि कई लोग गलत और गैरकानूनी ढंग से सुविधाओं का दुरूपयोग करते हैं इसलिए बहुत -सोच-समझ और देखभाल ,सही मायने में मायने में जरूरतमंद बच्ची को उसका हक अर्थात इस योजना का लाभ मिले।
Posts
Showing posts from 2018